शेयर बाजार / सेंसेक्स 330 अंक गिरकर 40323 पर, निफ्टी 104 प्वाइंट नीचे 11908 पर बंद

मुंबई. शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 330.13 अंक गिरकर 40,323.61 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 40,263.94 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 103.90 प्वाइंट नीचे 11,908.15 पर हुई। इंट्रा-डे में 11,888.75 तक गिर गया था। विश्लेषकों का कहना है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश का क्रेडिट रेटिंग आउटलुक घटाने की वजह से बाजार में दबाव बढ़ा।


सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.2% लुढ़क गया। दूसरी ओर रिएलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.6% फायदे में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
इन्फ्राटेल4.92%
सन फार्मा4.30%
गेल3.90%
यूपीएल3.76%
वेदांता3.26%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
यस बैंक4.82%
इंडसइंड बैंक2.90%
आईसीआईसीआई बैंक2.39%
आयशर मोटर्स1.01%
कोटक बैंक0.99%